February 1, 2025
National

रीवा की घटना ने देश को किया शर्मसार, महिला कांग्रेस 29 जुलाई को करेगी प्रदर्शन : अलका लांबा नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हुई घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर ऐसी घटना क्यों होती है? जहां भाजपा की सरकार है, वहां लोगों की इतनी हिम्मत कैसे बढ़ जाती है। अलका लांबा ने आईएएनएस से कहा कि, रीवा में दो गरीब महिलाएं अपनी जमीन के लिए लड़ रही थीं, दबंगों ने महिलाओं को जमीन में गाड़ दिया। दोनों पीड़ित महिलाओं से वीडियो कॉल पर मेरी बात हुई है, पूरे रीवा और मध्य प्रदेश में आंदोलन होने वाला है। सरकार और महिला आयोग को यह सुनिश्चित करना होगा कि अपराधी बचनेे नहीं पाएं और बेटियों को न्याय मिले। इस घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है। अलका लांबा ने कहा, “सोशल मीडिया के माध्यम से विश्व में भी इसको देखा जा रहा है कि भारत में महिलाओं के साथ क्या हो रहा है। क्या मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना यही है? इस घटना पर प्रधानमंत्री का एक भी बयान नहीं सुना गया। महिला कांग्रेस इस पर आंदोलन करेगी। 29 जुलाई को हम दिल्ली के जंतर-मंतर से संसद की ओर मार्च करेंगे।” “हम संसद का घेराव करेंगे, हमारी मांग है कि पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा कीजिए व उनको आर्थिक मदद दीजिए। महिला आरक्षण कानून को तुरंत लागू किया जाए।” –आईएएनएस एएस/सीबीटी

National

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के व्यापारियों को इस बार बजट से खास उम्मीद वाराणसी, 22 जुलाई (आईएएनएस)। 23 जुलाई को नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश होने वाला है। इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के व्यापारियों ने आईएएनएस से बात की और बजट को लेकर अपनी उम्मीदों के बारे में बताया। वाराणसी में साड़ी के कारोबारी चंदन लाल मुखर्जी ने कहा, बजट को लेकर मोदी जी से उम्मीद बहुत है। बनारसी साड़ी के व्यवसाय को देखते हुए, हम चाहेंगे कि जीएसटी की दर को कम किया जाए। अभी ये साड़ी बहुत महंगा हो जा रहा है, जिससे बहुत सारे लोग इसको नहीं ले पा रहे हैं। इसमें सरकारी टैक्स को कम करना चाहिए, जिससे बनारसी साड़ी के छोटे व्यापारी को लाभ मिलेगा और सरकार को भी इससे फायदा होगा। रेस्टोरेंट संचालक सुनील ने बताया कि हमें मोदी सरकार के बजट से बहुत उम्मीदें हैं। छोटे व्यवसायी को टैक्स में छूट देना चाहिए। रेस्टोरेंट में उपयोग होने वाले सामानों के दामों में कमी होनी चाहिए। दाल और किराना के दामों में कमी आए, सब्जी सस्ती हो, जिससे कम पैसों में लोग खाना खा सके। होटल संचालक अमन ने बताया, बनारस में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद से जो पर्यटक आ रहे हैं। उनकी परेशानी है कि वो डायरेक्ट बुकिंग नहीं कर पाते, उनको बिचौलियों का सहारा लेना पड़ता है। सरकार को ऐसा पोर्टल खोलना चाहिए, जिससे वो डायरेक्ट यहां आ पाए। इसके अलावा सरकार को जीएसटी में भी कमी लानी चाहिए। वाराणसी में गेस्ट हाउस चलाने वाले युवा व्यापारी सूर्या ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, गेस्ट हाउस में जो दलाल कस्टमर लेकर आते हैं, उनको पैसा देना पड़ता है। इस चीज को खत्म करनी चाहिए। जो एक दिन के लिए गेस्ट हाउस में आते हैं, उन पर 12 प्रतिशत की जीएसटी लगती है, जो कि बहुत ही ज्यादा है। मेरी सरकार से अपील है कि टूरिज्म को बढ़ाने के लिए सरकार को इस क्षेत्र में जीएसटी को और कम कर देना चाहिए। –आईएएनएस एससीएच/जीकेटी