August 5, 2025
National

‘सिंघम अगेन’ का कश्मीर शेड्यूल हुआ पूरा, अजय देवगन ने प्रशासन को दिया धन्यवाद श्रीनगर, 24 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का कश्मीर शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है। इस मौके पर एक्टर ने वहां के प्रशासन को धन्यवाद दिया। अजय देवगन ने एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के प्रशासन अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा, ”बेहतरीन शूटिंग और कोऑपरेशन के लिए कश्मीर फिल्म अथॉरिटी को बहुत-बहुत धन्यवाद। यह बेहद खूबसूरत जगह है और हमें उम्मीद है कि हम यहां दोबारा आते रहेंगे।” वीडियो में अजय पुलिस की वर्दी में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने सनग्लासेस लगाया हुआ है और बैकग्राउंड में जम्मू-कश्मीर की सुंदर वादियां नजर आ रही हैं। वहीं रोहित शेट्टी ने कश्मीर प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अजय देवगन की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शेड्यूल पूरा हुआ… शुक्रिया कश्मीर’। निर्देशक ने कैप्शन में लिखा, ”जम्मू और कश्मीर पुलिस के एसएसपी (एसओजी) स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप। ‘सिंघम अगेन’ जल्द आ रही है।” ‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी के सिंघम सीक्वेंस की तीसरी फिल्म है। वहीं पूरे कॉप यूनिवर्स के मामले में यह उनकी पांचवीं फिल्म है। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर है। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर चर्चा जारी है। –आईएएनएस पीके/एसकेपी

National

संजय जायसवाल और हिना शहाब ने वोट डाला, लोगों से की मतदान की अपील पटना, 25 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत शनिवार को बिहार की आठ सीटों पर मतदान जारी है। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है। उमस भरी गर्मी के बीच मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। महिला वोटर भी बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं। इस बीच, पश्चिम चंपारण से भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल और सीवान से निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने वोट डालने के बाद मतदाताओं से भी वोट डालने की अपील की। उन्होंने अन्य लोगों के कटाक्ष पर कहा कि इस कटाक्ष का अनुभव काफी पुराना है। वहीं पश्चिम चंपारण से भाजपा उम्मीदवार संजय जायसवाल अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और लाइन में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार किया। वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश के लोग संकल्पित हैं। लोगों ने तय कर रखा है कि वे तीसरी बार किसे प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इसलिए, अबकी बार 400 पार तय है। –आईएएनएस एमएनपी/एफजेड

National

लोकसभा चुनाव का छठा चरण : सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत के लगभग वोटिंग नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली,ओडिशा और जम्मू एवं कश्मीर सहित देश के 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 58 लोकसभा सीटों पर जोर-शोर से मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक इन सभी लोकसभा सीटों पर 11 प्रतिशत के लगभग (10.82 प्रतिशत) मतदान दर्ज किया जा चुका है। सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 16.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम मतदान ओडिशा में दर्ज किया गया है जहां सुबह 9 बजे तक 7.43 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोटिंग की है। अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 12.33 प्रतिशत झारखंड में 11.74 प्रतिशत, बिहार में 9.66 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 8.89 प्रतिशत, राजधानी दिल्ली में 8.94 प्रतिशत और हरियाणा में 8.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दिल्ली की सभी सातों सीटों की बात करें तो सुबह 9 बजे तक उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट पर 10.15 प्रतिशत और पश्चिम दिल्ली में 9.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं उत्तर पश्चिम दिल्ली में 8.99 प्रतिशत, दक्षिण दिल्ली में 8.88 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 8.82 प्रतिशत, चांदनी चौक में 7.83 प्रतिशत और नई दिल्ली में 7.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर पोस्ट कर विहिप की प्रचार टोली से जुड़े एक कार्यकर्ता राज चावला के बारे में यह जानकारी दी कि अपने पिताजी का शव घर पर होने के बावजूद उन्होंने पहले मतदान किया फिर अपने पिताजी का अंतिम संस्कार किया। विनोद बंसल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रचार टोली के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार राज चावला ने आज शायद एक नया इतिहास रचा। जब पिताजी का शव घर में था तो भी उन्होंने पहले मतदान किया फिर संस्कार किया। उनके पूज्य पिता श्री की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि तथा उनके राष्ट्र प्रेम व लोकतंत्र में निष्ठा को नमन्…” –आईएएनएस एसटीपी/एसकेपी