February 3, 2025
National

पीएम मोदी खुद को कर रहे एक्सपोज, ‘चौथी पास राजा’ आपके लिए बिल्कुल सटीक : संजय सिंह नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, उनकी यह भाषा हार की हताशा है, वह बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मटन, मदरसा, मुगल, मछली, मंगलसूत्र के बारे में बोलते रहे हैं। लेकिन, शनिवार को सारी सीमाओं को पार करते हुए उन्होंने ‘मुजरा’ शब्द का इस्तेमाल किया है। हम सब जानते हैं कि पूंजीपतियों के इशारे पर नाचने वाली सरकार कौन सी है। देश की मौजूदा सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर किस तरह से नाचती है, यह सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने शनिवार को विपक्ष के लिए ‘मुजरा’ शब्द का प्रयोग किया है। मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि आप चुनाव हार रहे हैं, बुरी तरह से हार रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे आप खुद को देश के सामने एक्सपोज कर रहे हैं। आपके लिए ‘चौथी पास राजा’ का शब्द इस्तेमाल किया गया था, जो बिल्कुल सटीक बैठता है। अगर आप इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो आप साबित करते हैं कि आप प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आपके पास ये बताने के लिए कुछ भी नहीं है कि 10 साल में रोजगार पर आपने क्या किया। काला धन लाने, पक्का मकान बनाने, किसानों की आय दोगुनी करने, एमएसपी देने, महंगाई कम करने के लिए आपने क्या किया। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, सरसों तेल, दाल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिला है। आपने महंगाई आसमान पर पहुंचाई, लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई, 10 साल के दौरान आपने 8 सरकार तोड़-तोड़कर, खरीद-फरोख्त करके, विधायकों का अपहरण करके बनाई। आपकी पार्टी अपहरण गैंग बन चुकी है। देश के बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को आपने अपनी पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ और सिर्फ विपक्ष को गाली देने में यकीन रखते हैं। भाजपा के लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि आप जब पीएम मोदी की सभा में जाएं तो कानों में रुई लगाकर जाएं क्योंकि अब सिर्फ मां-बहन की गाली बाकी रह गई है। हम लोगों ने बार-बार कहा कि पीएम मोदी-आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहती है। आरएसएस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करना चाहती है। अगर गलती से पीएम मोदी तीसरी बार सत्ता में आते हैं तो आरक्षण खत्म करने का काम करेंगे। हमने पीएम मोदी की असलीयत इस देश की जनता के सामने रखी है, इसलिए वह बौखलाए हुए हैं, उन्हें इन सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1949 में जब इस देश का संविधान बना था तब आरएसएस के लोगों ने देश भर में बाबा साहब अंबेडकर के पुतले जलाकर विरोध किया था। आरएसएस के लोगों ने कहा था कि बाबा साहब का संविधान भारतीयता के खिलाफ है। अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो पीएम मोदी इसका जवाब दें। –आईएएनएस पीएसके/एबीएम

National

देश गांधी, नेहरू के समय से कहीं अधिक तरक्की कर चुका है : इंद्रेश कुमार नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार का कहना है कि आज देश गांधी और नेहरू के समय से कहीं अधिक तरक्की कर चुका है। पहले मकान और गलियां कच्ची होती थीं, यातायात के लिए बैलगाड़ी और साइकिल तथा रोशनी के नाम पर लालटेन, लैंप और दीए हुआ करते थे। आज हर तरफ विकास की चकाचौंध है। इंद्रेश कुमार ने बताया कि देश में ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक स्थानों को नई पहचान मिली है, जिससे टूरिज्म और रोजगार में वृद्धि हुई है। एक समय सरकारी रोजगार से 3 करोड़ 50 लाख लोग जुड़े थे, जो आज बढ़कर 5 करोड़ और गैर सरकारी रोजगार से 50 करोड़ लोग जुड़े थे, जिनकी संख्या अब 80 करोड़ पहुंच चुकी है। स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा दिए जाने के कारण आज लाखों युवा पुरुष एवं महिलाएं जीविकोपार्जन के लिए स्वरोजगार से जुड़े हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक ने 1950 के दशक और आज के समय को याद करते हुए कहा कि एक समय था, जब लोगों के पास परचेजिंग कैपिसिटी नहीं थी। उस समय तो देश में सड़कों के नाम पर कच्ची और गड्ढों वाली सड़कें होती थीं और यातायात के रूप में बैलगाड़ी, तांगा (घोड़ा गाड़ी) और यदा कदा बस हुआ करती थीं। आज की हकीकत यह है कि लोग तरह तरह की कार, अच्छे मकान, सोना और अन्य भौतिक एवं लक्जरी वस्तुएं आराम से खरीद पा रहे हैं। संघ नेता ने कहा कि अब सड़क, रेल, मेट्रो, और हवाई यात्राओं के संसाधनों में कई सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी क्रम में देश से लेकर विदेश तक टूरिज्म भी बढ़ा है। हालाकि, इंद्रेश कुमार ने माना कि अभी बहुत कुछ विकसित होना है, क्योंकि विकास और विस्तार की कोई सीमा नहीं होती। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए। इसके लिए महत्वपूर्ण यह है कि देश की बागडोर अनुभवी, अनुशासित और व्यवस्थित हाथ में हो। आज देश भयमुक्त, भूखमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त आत्महत्यामुक्त और दंगामुक्त भारत है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज उम्मीद बनी है कि देश सही रास्ते की तरफ चल पड़ा है, इसलिए बेहतर और उज्‍ज्वल भविष्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा विश्‍वास मिलता है, देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है, इसलिए देश विकास करता जाएगा। –आईएएनएस जीसीबी/एसजीके

National

गौतमबुद्ध नगर में मतगणना की तैयारियां पूरी, हर विधानसभा में लगेंगे 14 टेबल नोएडा, 25 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी। इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा ने शनिवार को बताया कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में पांच विधानसभा हैं। नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा की मतगणना नोएडा के सेक्टर-82 फूल मंडी में होगी। खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा की मतगणना बुलंदशहर में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा के मुताबिक, आरओ के रूप में पांचों विधानसभा के आंकड़ों को एकत्र कर उसे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपडेट करने का काम हमारा होगा। इसके लिए शनिवार को सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गई। सभी को ब्रीफ भी किया गया है। सभी एआरओ भी इस मीटिंग में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि हर विधानसभा का जो हॉल है, उसमें 14 टेबल लगेंगे। एक एआरओ का टेबल होगा। इस प्रकार कुल 15 टेबल हर विधानसभा में लगेंगे। उन्होंने बताया कि हर टेबल पर प्रत्याशी द्वारा अपने एक-एक एजेंट की नियुक्ति की जा सकेगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 10 टेबल अलग से लगेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर लिए गए हैं। पैरामिलिट्री फोर्स लगातार स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रही है। थ्री टायर सिक्योरिटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना वाले दिन भी पैरामिलिट्री फोर्स अंदर तैनात रहेगी। बाहर की सुरक्षा हमारे जिले की पुलिस और पीएसी करेगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। फूल मंडी के अंदर और बाहर दोनों जगह की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। मीडिया के लिए भी कम्युनिकेशन सेंटर बनाया गया है। हमारी सारी व्यवस्था हो चुकी है। चार जून को हमलोग बहुत अच्छे से मतगणना कराएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार जिला निर्वाचन अधिकारी स्ट्रांग रूम और फूल मंडी का निरीक्षण कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव में सेकंड फेज में हुए मतदान के बाद से ही तीनों विधानसभा की ईवीएम नोएडा के सेक्टर 82 में बने फूल मंडी के स्ट्रांग रूम में रखी गई थी। इसकी सिक्योरिटी 24 घंटे पैरामिलिट्री फोर्स कर रही है। साथ ही मॉनिटर रूम में भी सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है। –आईएएनएस पीकेटी/एबीएम

National

इंडी गठबंधन की राजनीति हिंदू विरोधी : सीएम योगी गोरखपुर, 25 मई (आईएएनएस)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर एक बार फिर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, टीएमसी, राजद, सपा और इंडी गठबंधन के सभी दल हिंदू विरोध की राजनीति करते हैं। वो शनिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और उसके जो भी सहयोगी दल हैं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बिहार में आरजेडी, बंगाल में टीएमसी या अन्य ऐसे भी जितने दल हैं, उनकी पूरी राजनीति ही हिंदू विरोध पर आधारित है। उनके लिए देश की तुलना में सत्ता अधिक महत्वपूर्ण है। देश की कीमत पर ये दल सत्ता चाहते हैं और कोई भारतीय इसे स्वीकार नहीं करेगा। पश्चिम बंगाल में भारत सेवाश्रम संघ और रामकृष्ण मिशन के खिलाफ टीएमसी सरकार की मुखिया ममता बनर्जी के विवादित और धमकी भरे बयान को संदर्भित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ, दोनों भारत की प्रतिष्ठित धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाएं हैं। रामकृष्ण मिशन ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर पूरे देश और दुनिया के अंदर सनातन धर्म के मूल्यों और आदर्शों को, भारत के आध्यात्मिक मूल्यों को देश और दुनिया तक पहुंचाने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इसी तरह भारत सेवाश्रम संघ भी सनातन हिंदू धर्म की बहुत ही प्रखर आध्यात्मिक संस्था है। स्वामी प्रणवानंद के मूल्यों और आदर्शों को लेकर भारत सेवाश्रम संघ ने देश और दुनिया में भारत के सनातन धर्म के मूल्यों और आदर्शों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इन दोनों संस्थाओं ने सेवा के विभिन्न प्रकल्पों को भी देश और दुनिया में आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के सभी दलों कांग्रेस, सपा, टीएमसी, आरजेडी, आम आदमी पार्टी आदि की प्रवृत्ति ही हिंदू विरोधी राजनीति की है। सनातन धर्म का विरोध करना, हिंदू धर्म के मूल्यों और आदर्शों का विरोध ही उनकी नींव है। उसी के अनुरूप उनके बयान और कदम सामने आ रहे हैं। ये बयान उनकी हार की बौखलाहट को प्रदर्शित करते हैं। सीएम योगी ने कहा कि जिस स्वामी विवेकानंद ने कभी कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं, जिस रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ ने अध्यात्म और संस्कृति के जिस वृहद जागरण अभियान को देश-दुनिया मे बहुत ही अच्छे सेवा प्रकल्पों के साथ आगे बढ़ाया है, उससे जुड़े अनुयायी और श्रद्धालु कांग्रेस, टीएमसी और इंडी गठबंधन को मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि जैसे रावण के समय में ऋषि मुनियों को धमकी दी जाती थी, उसी प्रकार की स्थिति इनके द्वारा पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। पर, सनातन धर्म इस प्रकार की गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है और इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक तरफ इंडी गठबंधन के दल हिंदुओं की धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाओं को धमकी दे रहे हैं, दूसरी तरफ पिछड़ी जाति के लोगों के अधिकारों का जबरन बंदरबांट करने का काम कर रहे हैं। टीएमसी सरकार ने पश्चिम बंगाल के अंदर वर्ष 2010 में 118 मुस्लिम जातियों को ओबीसी में शामिल करके ओबीसी के आरक्षण पर सेंधमारी की थी। पिछले 14 वर्षों में पिछड़ी जाति के लाखों लोग आरक्षण की सुविधाओं से वंचित हुए होंगे। इसके लिए ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार को और कांग्रेस को ओबीसी समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। जिन युवाओं, जिन नागरिकों के अधिकार छीनने का यह कृत्य किया गया है, वह किसी भी स्थिति में स्वीकार योग्य नहीं है। यह बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की भावना के विपरीत है। भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ. अंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के एक और विभाजन के षड्यंत्र का हिस्सा है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने जो निर्णय लिया है वह अत्यंत सराहनीय और अभिनंदनीय है। उच्च न्यायालय का यह निर्णय टीएमसी, कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों के मुंह पर जोरदार तमाचा है। –आईएएनएस विकेटी/एसकेपी

National

‘सिंघम अगेन’ का कश्मीर शेड्यूल हुआ पूरा, अजय देवगन ने प्रशासन को दिया धन्यवाद श्रीनगर, 24 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का कश्मीर शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है। इस मौके पर एक्टर ने वहां के प्रशासन को धन्यवाद दिया। अजय देवगन ने एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के प्रशासन अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा, ”बेहतरीन शूटिंग और कोऑपरेशन के लिए कश्मीर फिल्म अथॉरिटी को बहुत-बहुत धन्यवाद। यह बेहद खूबसूरत जगह है और हमें उम्मीद है कि हम यहां दोबारा आते रहेंगे।” वीडियो में अजय पुलिस की वर्दी में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने सनग्लासेस लगाया हुआ है और बैकग्राउंड में जम्मू-कश्मीर की सुंदर वादियां नजर आ रही हैं। वहीं रोहित शेट्टी ने कश्मीर प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अजय देवगन की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शेड्यूल पूरा हुआ… शुक्रिया कश्मीर’। निर्देशक ने कैप्शन में लिखा, ”जम्मू और कश्मीर पुलिस के एसएसपी (एसओजी) स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप। ‘सिंघम अगेन’ जल्द आ रही है।” ‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी के सिंघम सीक्वेंस की तीसरी फिल्म है। वहीं पूरे कॉप यूनिवर्स के मामले में यह उनकी पांचवीं फिल्म है। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर है। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर चर्चा जारी है। –आईएएनएस पीके/एसकेपी

National

संजय जायसवाल और हिना शहाब ने वोट डाला, लोगों से की मतदान की अपील पटना, 25 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत शनिवार को बिहार की आठ सीटों पर मतदान जारी है। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है। उमस भरी गर्मी के बीच मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। महिला वोटर भी बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं। इस बीच, पश्चिम चंपारण से भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल और सीवान से निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने वोट डालने के बाद मतदाताओं से भी वोट डालने की अपील की। उन्होंने अन्य लोगों के कटाक्ष पर कहा कि इस कटाक्ष का अनुभव काफी पुराना है। वहीं पश्चिम चंपारण से भाजपा उम्मीदवार संजय जायसवाल अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और लाइन में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार किया। वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश के लोग संकल्पित हैं। लोगों ने तय कर रखा है कि वे तीसरी बार किसे प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इसलिए, अबकी बार 400 पार तय है। –आईएएनएस एमएनपी/एफजेड

National

लोकसभा चुनाव का छठा चरण : सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत के लगभग वोटिंग नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली,ओडिशा और जम्मू एवं कश्मीर सहित देश के 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 58 लोकसभा सीटों पर जोर-शोर से मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक इन सभी लोकसभा सीटों पर 11 प्रतिशत के लगभग (10.82 प्रतिशत) मतदान दर्ज किया जा चुका है। सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 16.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम मतदान ओडिशा में दर्ज किया गया है जहां सुबह 9 बजे तक 7.43 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोटिंग की है। अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 12.33 प्रतिशत झारखंड में 11.74 प्रतिशत, बिहार में 9.66 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 8.89 प्रतिशत, राजधानी दिल्ली में 8.94 प्रतिशत और हरियाणा में 8.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दिल्ली की सभी सातों सीटों की बात करें तो सुबह 9 बजे तक उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट पर 10.15 प्रतिशत और पश्चिम दिल्ली में 9.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं उत्तर पश्चिम दिल्ली में 8.99 प्रतिशत, दक्षिण दिल्ली में 8.88 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 8.82 प्रतिशत, चांदनी चौक में 7.83 प्रतिशत और नई दिल्ली में 7.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर पोस्ट कर विहिप की प्रचार टोली से जुड़े एक कार्यकर्ता राज चावला के बारे में यह जानकारी दी कि अपने पिताजी का शव घर पर होने के बावजूद उन्होंने पहले मतदान किया फिर अपने पिताजी का अंतिम संस्कार किया। विनोद बंसल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रचार टोली के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार राज चावला ने आज शायद एक नया इतिहास रचा। जब पिताजी का शव घर में था तो भी उन्होंने पहले मतदान किया फिर संस्कार किया। उनके पूज्य पिता श्री की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि तथा उनके राष्ट्र प्रेम व लोकतंत्र में निष्ठा को नमन्…” –आईएएनएस एसटीपी/एसकेपी