November 10, 2025

Year: 2024

National

रायबरेली में एक ही परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाया, एक की मौत रायबरेली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। यूपी के रायबरेली में एक ही परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। पति-पत्नी सहित मासूम को गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। दरअसल, मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के बंदीपुर का है। एक सप्ताह पहले खेत में पानी लगाने को लेकर पट्टीदारों के बीच विवाद हो गया था। राम अवध, उनकी पत्नी व 10 वर्षीय बेटा देर रात अपने घर में ही सो रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, उनके परिवार के विवाद में पति-पत्नी और मासूम को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद तीनों को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचा गया। जिला अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर संतोष सिह ने बताया कि तीन लोग गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाए गए। इनमें पति-पत्नी लगभग 80 फीसदी से अधिक जले हुए थे जबकि बच्चा भी बुरी तरह झुलस गया है। घायल पिता व पुत्र की हालत नाजुक है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल आग की चपेट में आने से झुलसी महिला की अस्पताल में मौत हो गई है। हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है। –आईएएनएस फैसल/एसकेपी