February 1, 2025
National

दुमका में पीएम मोदी ने कहा, 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर और तेज होगी कार्रवाई दुमका, 28 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के दुमका में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की जेएमएम-कांग्रेस-राजद सरकार पर लूट का राज कायम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद उनकी नई सरकार बनते ही लूटने वालों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी। प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी दुमका से सीता सोरेन, गोड्डा से निशिकांत दुबे और राजमहल से ताला मरांडी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि इन्हें मिलने वाले हर एक वोट से उनकी दिल्ली की उस सरकार को मजबूती मिलेगी, जो दिन-रात गरीबों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड खूबसूरत पहाड़ों का राज्य है, लेकिन इसकी चर्चा आज इन प्राकृतिक पहाड़ों के बजाय नोटों के पहाड़ों के लिए हो रही है। कहीं 29 करोड़, तो कहीं साढ़े तीन सौ करोड़ के नोटों वाले पहाड़ मिल रहे हैं। यह शराब घोटाला, टेंडर घोटाला, खनिज घोटाले का पैसा है। प्रधानमंत्री ने झारखंड में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि अकेले साहिबगंज जिले में एक हजार करोड़ का खनन घोटाला हुआ। जेएमएम वालों ने यहां के आदिवासियों, गरीबों और सेना तक की जमीन लूटी। बेशर्मी ऐसी कि जमीन लूटने के लिए इन्होंने अपने माता-पिता का नाम तक बदल लिया। हमने गरीबों के लिए राशन भेजा, उसे भी जेएमएम वालों ने लूटकर काला बाजार में बेच दिया। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना का पैसा लूट लिया। जनता को ऐसे लोगों से झारखंड को मुक्ति दिलानी ही होगी। उन्होंने कहा कि देश में 2014 के पहले उनकी सरकार बनने के पहले कांग्रेस के कुशासन में हर रोज घोटाले होते थे। उनका एक ही एजेंडा था- गरीबों के नाम पर पैसे लूटो। हमने यह बंद करा दिया। अब जनता का पैसा जनता के हित में इस्तेमाल हो रहा है। हमने चार करोड़ गरीबों को पक्का घर दिया। गरीब माताओं-बहनों को गैस सिलेंडर दिया। देश के हर गांव में बिजली पहुंचाई। इसका सबसे ज्यादा लाभ गांवों में रहने वाले गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़े परिवारों को हुआ। जिन्हें पहले की सरकारों ने पूछा तक नहीं, हमने उन्हें पूजा है। उनका जीवन बदला। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार में जो काम दस साल में हुआ है, अगले पांच साले उसे और आगे बढ़ाना है। तीन करोड़ माताओं-बहनों को लखपति बनाना हमारा संकल्प है। 4 जून के बाद नई सरकार बनते ही गरीबों के लिए और तीन करोड़ पक्के मकान बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कच्चे घर में रह रहा है, उनका नाम-पता लिखकर मुझे भेज दीजिए और मेरी तरफ से उन्हें गारंटी दे दीजिए कि उनका पक्का घर बनकर रहेगा। आदिवासी समाज के लिए अपनी सरकार की ओर से किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने आदिवासी कल्याण का बजट चार गुणा बढ़ा दिया। 400 से ज्यादा एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं। खनिज उत्पादक जिलों के विकास के लिए विशेष कानून बनाया। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। लेकिन, कांग्रेस ने बीजेपी की आदिवासी कल्याण की योजनाओं का विरोध किया। इन्होंने आदिवासी इतिहास को कभी सामने नहीं आने दिया। यहां तक कि आदिवासी की बेटी को राष्ट्रपति चुनाव में पराजित करने के लिए उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पीएम मोदी ने संथाल परगना में घुसपैठ की समस्या को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि जेएमएम सरकार की शह पर घुसपैठियों ने आदिवासी समाज और संस्कृति पर हमला किया है। कई इलाकों में आदिवासियों की संख्या तेजी से कम हो रही है। उनकी जमीन घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं। बेटियों की सुरक्षा खतरे में है। 50-50 टुकड़े कर बेटियों की हत्या हो रही है। आदिवासी बेटियों को निशाना बनाने वालों को यहां की जेएमएम सरकार पाल-पोस रही है। इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि इनका फार्मूला है कि घोर सांप्रदायिक राजनीति करो, तुष्टीकरण करो, अलगाववादियों को संरक्षण दो। इन्होंने संथाल परगना के एक जिले में रविवार के बदले शुक्रवार की छुट्टी लागू करा दी। यह गठबंधन की देश विरोधी राजनीति का खतरनाक उदाहरण है। मोदी इनका नफरती प्रोपगैंडा फेल करके रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण दे रहे हैं। कर्नाटक में ऐसा हुआ है। ये लोग एससी, एसटी ओबीसी को मिला आरक्षण छीनना चाहते हैं। लेकिन ये लोग कान खोलकर सुन लें कि मोदी ऐसा नहीं होने देगा। आरक्षण और संविधान की रक्षा के लिए मोदी जान की बाजी लगा देगा। जब तक मोदी जिंदा है, दलितों-आदिवासियों-पिछड़ों का आरक्षण छीनकर वोट जिहाद करने वालों को नहीं देने देंगे। उन्होंने कहा कि जब मैं गठबंधन वालों के घोर सांप्रदायिक नकाब को उतारता हूं, तो इन्हें रातों को नींद नहीं आती। अनाप-शनाप बोलकर मोदी की छवि पर कीचड़ उछालते हैं। लेकिन वे जितना कीचड़ उछालेंगे, उतनी ही ज्यादा संख्या में कमल खिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड और संथाल परगना में उनकी सरकार विकास के नए आयाम गढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। देवघर में एम्स और एयरपोर्ट, साहिबगंज में गंगा नदी पर पुल, मल्टी मॉडल टर्मिनल, साहिबगंज-मनिहारी फोर लेन, मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय जैसे कार्य गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हमारी गारंटी है कि इन प्रयासों की बदौलत आने वाले दिनों में यहां के लोगों की जिंदगी शानदार होगी। जनसभा को झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी संबोधित किया। –आईएएनएस एसएनसी/एसकेपी

National

राजकोट गेम जोन अग्निकांड : पुलिस ने चौथे आरोपी को राजस्थान से पकड़ा राजकोट, 28 मई (आईएएनएस)। पुलिस ने टीआरपी गेम जोन हादसे में फरार चल रहे एक और आरोपी को राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड से गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकार अब तक मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने घटना में सात लोगों पर केस दर्ज किया है। गुजरात पुलिस को सूचना मिली थी कि हादसे से जुड़ा आरोपी राजस्थान में हो सकता है। सोमवार रात करीब आठ बजे पालनपुर (गुजरात) की लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) की टीम ने आबूरोड शहर पुलिस की मदद से सदर बाजार स्थित कपड़े की एक दुकान पर दबिश दी और यहां से आरोपी धवलभाई पुत्र भरतभाई ठक्कर को हिरासत में लिया। उसे सिटी थाने लाया गया और यहां से पालनपुर क्राइम ब्रांच की टीम उसे लेकर राजकोट रवाना हो गई। गौरतलब है कि राजकोट में अवैध रूप से संचालित गेम जोन में लगी भीषण आग से 12 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में घायल कई लोग अब भी अस्पताल में जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। गुजरात पुलिस ने मामले में सात लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें धवल ठक्कर, अशोक सिंह जडेजा, किरीट सिंह जडेजा, प्रकाशचंद हिरण, राहुल राठौड़, युवराज सिंह सोलंकी और मैनेजर नितिन जैन शामिल हैं। पुलिस से तीन आरोपियों युवराज, राहुल और नितिन जैन को हादसे के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें सोमवार को कोर्ट पेश किया गया। कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी गुजरात से सटे राजस्थान में जा सकते हैं। इसलिए दोनों राज्यों की बॉर्डर से लगते थानों में अलर्ट किया गया है। गाैैैैैरतलब है कि सोमवार को गुजरात हाईकोर्ट ने भी मामले मेें संज्ञान लेते हुए राजकोर्ट नगर निगम को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने इसके लिए निगम आयुक्त को जिम्मेदार बताते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। कोर्ट नेे कहा था कि तीन साल से भी अधिक समय से गेम जाेेन निगम के नाक के नीचे अवैध रूप संचालित हो रहा था, लेकिन निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी प्रकार कोर्ट ने पुलिस को भी फटकार लगाई। कोर्ट नेे कहा कि अवैध रूप से संचालित गेम जोन के बारे मेें पुलिस को क्यों जानकारी नहीं हुई, क्या सब सो रहे थे, या आंखें बंद कर रखी थी। गौरतलब है कि अवैध रूप से संचालित गेम जोन के पास फायर एनओसी भी नहीं था। वह गेम जोन के लिए तय कई मापदंडों को पूरा नहीं कर रहा था, लेकिन प्रशासन ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। –आईएएनएस सीबीटी/

National

हृदय रोग, पित्त पथरी और पेट के कैंसर से पीड़ित मरीज की 7 घंटे तक चली ट्रिपल सर्जरी बेंगलुरु, 27 मई (आईएएनएस)। हृदय रोग, पित्त पथरी और पेट के कैंसर से पीड़ित 44 वर्षीय एक व्यक्ति की बेंगलुरु के फोर्टिस अस्पताल में सफल सर्जरी की गई। यह ट्रिपल सर्जरी 7 घंटे तक चली। मरीज कोप्पाराम पिछले तीन वर्षों से मधुमेह और हृदय रोग की समस्‍या से पीड़ित था। उसे सामान्य एनेस्थीसिया के तहत एक सत्र में कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग, पित्ताशय की पथरी को हटाने और कोलन कैंसर सर्जरी की एक साथ तीन जटिल प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा। पेट में लगातार दर्द होने के बाद मरीज को कनिंघम रोड स्थित फोर्टिस अस्पताल लाया गया। डॉक्‍टरों ने व्‍यक्ति का अल्ट्रासाउंड किया, जिसके बाद पित्त पथरी के बारे में पता चला। आगे की जांच के बाद मरीज के बृहदान्‍त्र (कोलन) में कैंसर की वृद्धि देखी गई, जिससे कोप्पाराम के उपचार में महत्वपूर्ण चुनौती सामने आई। विशेष रूप से उनकी पहले से मौजूद हृदय की स्थिति के कारण डॉक्‍टरों को काफी परेशानी हुई। डॉक्टरों ने कहा कि कोलन कैंसर की सर्जरी करने से पहले सीएबीजी करना महत्वपूर्ण था, ताकि यह जाना जा सके कि मरीज का दिल स्थिर है या नहीं। डॉक्‍टरों ने कहा कि यदि कार्डियक सर्जरी पहले की गई होती, तो कोलन कैंसर सर्जरी के लिए तीन महीने का इंतजार करना पड़ता। मगर ट्यूमर के बढ़ने के कारण इसमें देरी करना सही नहीं था। हृदय की सर्जरी करने के लिए ऑफ-पंप कोरोनरी आर्टरी बाईपास (ओपीसीएबी) नामक एक विशेष सर्जिकल तकनीक का उपयोग किया, जिसमें चार ग्राफ्ट (रक्त वाहिकाएं, जिन्हें क्षतिग्रस्त लोगों की मरम्मत या बदलने के लिए रोगी के शरीर में प्रत्यारोपित किया जाता है) के साथ किया गया। फोर्टिस में कार्डियक साइंसेज के अध्यक्ष विवेक जवाली ने कहा, “पारंपरिक दृष्टिकोण के विपरीत, यह विधि हृदय-फेफड़े की मशीन की जरूरत खत्‍म कर देती है। हमने इसमें हृदय की सावधानीपूर्वक निगरानी की और सर्जरी के दौरान रक्तचाप और शर्करा के स्तर को सामान्य रखने के लिए दवाएं दीं।” उन्होंने कहा, “हृदय में अवरुद्ध धमनियों के चारों ओर नए रास्ते बनाने के लिए हमने मरीज के शरीर से चार रक्त वाहिकाएं लीं। इससे हृदय की मांसपेशियों में रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद मिली।” टीम ने कैंसर से प्रभावित कोलन के एक हिस्से को हटाने के लिए लेप्रोस्कोपिक एक्सटेंडेड राइट हेमिकोलेक्टोमी के साथ-साथ पित्ताशय की पथरी को हटाने के लिए लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी भी की। फोर्टिस में जीआई मिनिमल एक्सेस और बेरिएट्रिक सर्जरी के निदेशक गणेश शेनॉय ने कहा, ”इस जटिल प्रक्रिया के लिए सटीक समन्वय की जरूरत थी और इसने सर्जिकल जोखिमों को कम किया, साथ ही मरीज को तेजी से ठीक होने में मदद की।” डॉक्टरों ने कहा कि सर्जरी के 15 दिन बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह बिना किसी जटिलता के अपनी सामान्य दैनिक गतिविधियां शुरू कर चुका है। –आईएएनएस एमकेएस/एसजीके

National

भगवंत मान सरकार के मंत्री के आपत्तिजनक वीडियो के बाद सियासत तेज, भाजपा ने बोला हमला चंडीगढ़, 27 मई (आईएएनएस)। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह की कथित रूप से आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष की ओर से आम आदमी पार्टी की सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। भाजपा के पंजाब प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर उनके सभी मंत्रियों का असली चेहरा सामने आ गया है और वह एक्सपोज हो चुके हैं। उनके मंत्रियों के व्यवहार और जो वह काम कर रहे हैं, वह बेहद शर्मनाक है। कोई लड़की उनके खिलाफ शिकायत करेगी तभी कार्रवाई होगी। विजय रुपाणी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग रेत माफिया, शराब माफिया और ड्रग्स माफिया से मिले हुए हैं। पंजाब की पूरी जनता आम आदमी पार्टी की सरकार से त्रस्त हो गई है और उनसे छुटकारा पाने के लिए भाजपा का साथ दे रही है। उन्होंने कहा कि जब चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री थे तो रेत माफिया, शराब और ड्रग्स को लेकर उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं की थी और आज वह बोल रहे हैं। –आईएएनएस एकेएस/एबीएम

National

झारखंड मंत्री आलमगीर की तीसरी बार बढ़ी तीन दिनों की रिमांड रांची, 27 मई (आईएएनएस)। झारखंड के टेंडर कमीशन घोटाले में कोर्ट ने राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की ईडी रिमांड तीसरी बार तीन दिनों के लिए बढ़ा दी है। इसके पहले उनसे 11 दिनों तक रिमांड में पूछताछ हो चुकी है। दूसरी रिमांड की अवधि सोमवार को पूरी होने के बाद मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने कड़ी सुरक्षा के बीच रांची पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। ईडी का पक्ष रखते हुए लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका ने आलमगीर आलम से पूछताछ के लिए और पांच दिनों की रिमांड का अनुरोध किया, लेकिन इसका आलमगीर आलम के अधिवक्ता ने पुरजोर विरोध किया। इसके बाद कोर्ट ने तीन दिनों के लिए रिमांड बढ़ाने का आदेश दिया। बता दें कि ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को पीएस संजीव लाल के ठिकानों से 32 करोड़ 20 लाख रुपये कैश की बरामदगी के मामले में 15 मई की शाम गिरफ्तार किया था। इसके पहले उनसे 14 और 15 मई को कुल मिलाकर करीब 14 घंटे पूछताछ की गई थी। इस मामले में मंत्री को पीएस संजीव कुमार लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को 7 मई को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इन दोनों से 14 दिनों तक रिमांड पर पूछताछ की गई है और दोनों को पिछले मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। ईडी ने कोर्ट को बताया कि ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर कमीशन घोटाले में इंजीनियर, अधिकारी व मंत्री का एक संगठित गिरोह सक्रिय था। ईडी ने नमूने के तौर पर जनवरी महीने में पारित 92 करोड़ के 25 टेंडर के ब्यौरे से संबंधित एक पेपर भी कोर्ट में जमा किया है, जिसमें यह स्पष्ट लिखा हुआ है कि मंत्री आलमगीर आलम ने सभी 25 टेंडर में कमीशन के रूप में 1.23 करोड़ रुपये लिए थे। इधर, इसी केस में पुलिस ने झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव और सीनियर आईएएस मनीष रंजन को भी समन किया है। उन्हें 28 मई को ईडी के जोनल कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। –आईएएनएस एसएनसी/एसकेपी

National

जहानाबाद में त्रिकोणीय मुकाबला; जदयू, राजद जातीय समीकरण के ‘चक्रव्यूह’ में जहानाबाद, 27 मई (आईएएनएस)। सोन, पुनपुन और फल्गु नदी से सिंचित जहानाबाद की चर्चा कुछ वर्षों पहले नक्सलवाद को लेकर होती थी, लेकिन समय बदला और इस चुनाव में यहां विकास की चर्चा भी खूब हो रही है। कृषि प्रधान इस क्षेत्र से अब तक भाजपा का सांसद नहीं रहा है। हालांकि उसकी सहयोगी पार्टी जदयू का परचम लहराता रहा है। गुफाओं के लिए प्रसिद्ध जहानाबाद में इस चुनाव में मुकाबला दिलचस्प है। जदयू ने एक बार फिर चंद्रेश्वर प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि राजद की ओर से विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव यहां से ताल ठोंक रहे हैं। वहीं पूर्व सांसद अरुण कुमार के बसपा से चुनाव मैदान में उतर जाने से यहां की लड़ाई रोचक हो गयी है। अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर और अतरी छह विधानसभा वाले इस लोकसभा क्षेत्र में दोनों गठबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहानाबाद में अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है। पूरी तरह परिणाम को लेकर तस्वीर साफ नहीं है, लेकिन लोग इस बात की तस्दीक जरूर कर रहे हैं कि अगर एनडीए लोगों के क्रोध, नाराजगी को दूर कर सकी तो उसके लिए राह आसान होगी। यहां के युवा नरोत्तम आईएएनएस से कहते हैं कि सांसद आते हैं क्या? कभी अपनी गाड़ी भी यहां रोकी? वे कहते हैं कि प्रदेश में जंगलराज के लोगों को नहीं आने देंगे, लेकिन हम लोगों को सम्मान भी चाहिए। साफ है कि लोगों की नाराजगी सांसद से है। इधर, एनडीए ने नाराजगी दूर करने के लिए पूरी टीम उतार दी है। बताया जाता है कि पूर्व राज्यसभा सदस्य दिवंगत महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र के भाई और अरिस्टो फार्मा के प्रमुख भोला शर्मा भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद क्षेत्र में पहुंच गए, लोगों की नाराजगी दूर करने में जुटे हैं। इस परिवार का इस क्षेत्र में अपना महत्व है। वे भूमिहार सम्मेलन बुलाकर भी नाराजगी दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। एनडीए के एक नेता ने कहा कि सभी गांव में भूमिहार समाज के नेता पहुंच रहे हैं और लोगों से माफी मांग कर नाराजगी दूर करने में जुटे हैं। जहानाबाद में जदयू के पुराने वोटर का गुस्सा इस बात को लेकर है कि उनके सांसद उनके पास नहीं आए। गुस्से का एक कोण यह भी है कि जिस भूमिहार जाति के लोगों ने जदयू को पिछली बार वोट दिया था, उस जाति से प्रत्याशी नहीं मिला। इधर, अरवल नगर के कोनिका गांव में 20 से 25 घर रविदास टोला में है। यहां के सुमन कुमार ने कहा कि वोट तो किसी न किसी को देना ही है। अभी तय नहीं किया है कि किस को देंगे। हालांकि वे यह कहते हैं कि बसपा इस चुनाव में बेहतर स्थिति में है। पलायन और सिंचाई को लेकर भी यहां के लोग बात करते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू के चंदेश्वर प्रसाद को जीत हासिल हुई थी और उन्हें 3.35 लाख से अधिक वोट मिले थे। राजद प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 3.33 लाख वोट मिले थे। चंद्रेश्वर 1800 से कम मतों से विजयी हुए थे। भूमिहार बाहुल्य इस इलाके में जातीय समीकरण चुनाव परिणाम को प्रभावित करते रहे हैं। जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में लगभग 16 लाख से अधिक मतदाता हैं। यहां यादव और भूमिहार मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। यहां पर सभी बड़ी पार्टियां कुछ चुनावों को छोड़कर इन्हीं जातियों के नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाती रही हैं। एससी-एसटी, कुशवाहा और मुस्लिम वोटर भी चुनाव में निर्णायक भूमिका में रहते हैं। माना जा रहा है कि इस चुनाव में बसपा प्रत्याशी अरुण कुमार भूमिहार वोट के समीकरण बिगाड़ सकते हैं। इसके साथ आशुतोष भी चुनाव मैदान में निर्दलीय लड़ रहे हैं। इसके कारण एनडीए उम्मीदवार की मुश्किलें और बढ़ सकती है। दूसरी तरफ राजद नेता मुन्नी लाल यादव टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर इस बार चुनाव मैदान में निर्दलीय कूद पड़े हैं। यादव वोट बैंक पर उनकी नजर है। इनके आने से राजद उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जहानाबाद से यादव और भूमिहार जाति के उम्मीदवार ही अधिकांश बार जीतते आए हैं। –आईएएनएस एमएनपी/एसकेपी

National

पीएम मोदी खुद को कर रहे एक्सपोज, ‘चौथी पास राजा’ आपके लिए बिल्कुल सटीक : संजय सिंह नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, उनकी यह भाषा हार की हताशा है, वह बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मटन, मदरसा, मुगल, मछली, मंगलसूत्र के बारे में बोलते रहे हैं। लेकिन, शनिवार को सारी सीमाओं को पार करते हुए उन्होंने ‘मुजरा’ शब्द का इस्तेमाल किया है। हम सब जानते हैं कि पूंजीपतियों के इशारे पर नाचने वाली सरकार कौन सी है। देश की मौजूदा सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर किस तरह से नाचती है, यह सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने शनिवार को विपक्ष के लिए ‘मुजरा’ शब्द का प्रयोग किया है। मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि आप चुनाव हार रहे हैं, बुरी तरह से हार रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे आप खुद को देश के सामने एक्सपोज कर रहे हैं। आपके लिए ‘चौथी पास राजा’ का शब्द इस्तेमाल किया गया था, जो बिल्कुल सटीक बैठता है। अगर आप इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो आप साबित करते हैं कि आप प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आपके पास ये बताने के लिए कुछ भी नहीं है कि 10 साल में रोजगार पर आपने क्या किया। काला धन लाने, पक्का मकान बनाने, किसानों की आय दोगुनी करने, एमएसपी देने, महंगाई कम करने के लिए आपने क्या किया। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, सरसों तेल, दाल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिला है। आपने महंगाई आसमान पर पहुंचाई, लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई, 10 साल के दौरान आपने 8 सरकार तोड़-तोड़कर, खरीद-फरोख्त करके, विधायकों का अपहरण करके बनाई। आपकी पार्टी अपहरण गैंग बन चुकी है। देश के बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को आपने अपनी पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ और सिर्फ विपक्ष को गाली देने में यकीन रखते हैं। भाजपा के लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि आप जब पीएम मोदी की सभा में जाएं तो कानों में रुई लगाकर जाएं क्योंकि अब सिर्फ मां-बहन की गाली बाकी रह गई है। हम लोगों ने बार-बार कहा कि पीएम मोदी-आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहती है। आरएसएस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करना चाहती है। अगर गलती से पीएम मोदी तीसरी बार सत्ता में आते हैं तो आरक्षण खत्म करने का काम करेंगे। हमने पीएम मोदी की असलीयत इस देश की जनता के सामने रखी है, इसलिए वह बौखलाए हुए हैं, उन्हें इन सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1949 में जब इस देश का संविधान बना था तब आरएसएस के लोगों ने देश भर में बाबा साहब अंबेडकर के पुतले जलाकर विरोध किया था। आरएसएस के लोगों ने कहा था कि बाबा साहब का संविधान भारतीयता के खिलाफ है। अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो पीएम मोदी इसका जवाब दें। –आईएएनएस पीएसके/एबीएम

National

देश गांधी, नेहरू के समय से कहीं अधिक तरक्की कर चुका है : इंद्रेश कुमार नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार का कहना है कि आज देश गांधी और नेहरू के समय से कहीं अधिक तरक्की कर चुका है। पहले मकान और गलियां कच्ची होती थीं, यातायात के लिए बैलगाड़ी और साइकिल तथा रोशनी के नाम पर लालटेन, लैंप और दीए हुआ करते थे। आज हर तरफ विकास की चकाचौंध है। इंद्रेश कुमार ने बताया कि देश में ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक स्थानों को नई पहचान मिली है, जिससे टूरिज्म और रोजगार में वृद्धि हुई है। एक समय सरकारी रोजगार से 3 करोड़ 50 लाख लोग जुड़े थे, जो आज बढ़कर 5 करोड़ और गैर सरकारी रोजगार से 50 करोड़ लोग जुड़े थे, जिनकी संख्या अब 80 करोड़ पहुंच चुकी है। स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा दिए जाने के कारण आज लाखों युवा पुरुष एवं महिलाएं जीविकोपार्जन के लिए स्वरोजगार से जुड़े हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक ने 1950 के दशक और आज के समय को याद करते हुए कहा कि एक समय था, जब लोगों के पास परचेजिंग कैपिसिटी नहीं थी। उस समय तो देश में सड़कों के नाम पर कच्ची और गड्ढों वाली सड़कें होती थीं और यातायात के रूप में बैलगाड़ी, तांगा (घोड़ा गाड़ी) और यदा कदा बस हुआ करती थीं। आज की हकीकत यह है कि लोग तरह तरह की कार, अच्छे मकान, सोना और अन्य भौतिक एवं लक्जरी वस्तुएं आराम से खरीद पा रहे हैं। संघ नेता ने कहा कि अब सड़क, रेल, मेट्रो, और हवाई यात्राओं के संसाधनों में कई सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी क्रम में देश से लेकर विदेश तक टूरिज्म भी बढ़ा है। हालाकि, इंद्रेश कुमार ने माना कि अभी बहुत कुछ विकसित होना है, क्योंकि विकास और विस्तार की कोई सीमा नहीं होती। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए। इसके लिए महत्वपूर्ण यह है कि देश की बागडोर अनुभवी, अनुशासित और व्यवस्थित हाथ में हो। आज देश भयमुक्त, भूखमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त आत्महत्यामुक्त और दंगामुक्त भारत है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज उम्मीद बनी है कि देश सही रास्ते की तरफ चल पड़ा है, इसलिए बेहतर और उज्‍ज्वल भविष्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा विश्‍वास मिलता है, देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है, इसलिए देश विकास करता जाएगा। –आईएएनएस जीसीबी/एसजीके